छत्तीसगढ़
रायपुर में शत प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे मॉल,जिम, सिनेमाघर,ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी और स्विमिंग पूल,आदेश जारी
रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सौरभ कुमार ने पूर्व में जारी आदेश में संशोधन किया है। शनिवार को नया आदेश जारी किया गया है। इसके मुताबिक रायपुर जिला अंतर्गत सभी मॉल,जिम, सिनेमाघर, ऑडिटोरियम, लाइब्रेरी, स्विमिंग पूल और अन्य आयोजन स्थलों को आगामी आदेश तक शत-प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किया जा सकेगा।