छत्तीसगढ़
खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा का शपथ ग्रहण सम्पन्न हुई

रायपुर। विगत दिनों सम्पन्न खैरागढ़ विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी की हैसियत से विजयी रही यशोदा नीलाम्बर वर्मा का शपथ ग्रहण कार्यक्रम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे आदि की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। बता दें कि विधायक राजा देवव्रत सिंह के आकस्मिक निधन से रिक्त हुई थी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.चरण दास महंत ने यशोदा वर्मा को शपथ दिलाई इस अवसर पर राजनांदगांव की महापौर हेमा सुदेश देशमुख, पूर्व महापौर सुदेश देशमुख सहित जिले के अनेक नेतागण उपस्थित रहे सभी ने शपथ ग्रहण पश्चात यशोदा वर्मा को बधाई दी।