देशबड़ी खबरें

जगदलपुर : छह ईनामी वारंटी नक्सली गिरफ्तार

जगदलपुर  ; छत्तीसगढ़ की बस्तर संभाग पुलिस ने अलग-अलग जिलों में दबिश देकर छह ईनामी वारंटी नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, जो दर्जनों संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।
बस्तर डीआईजी पी सुंदरराज ने बताया कि बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सली अभियान के तहत थाना बासागुड़ा से थाना प्रभारी निरीक्षक रमाकांत तिवारी, 168 बटालियन केरिपु एसी राजेश्वर दुबे, 204 कोबरा एसी अभिनव पाण्डे के हमराह जिला बल एवं केरिपु की संयुक्त पार्टी नेण्ड्रा की ओर रवाना हुई थी । अभियान के दौरान मुखबीर की सूचना एवं निशानदेही पर नक्सली मामलों के फरार स्थाई वारंटी के होने की सूचना पर 03 फरार स्थाई वारंटी 1.सोयम संतोष पिता पाण्डु उर्फ करवे साकिन तिमापुर – 24 स्थाई वारंट । 2. रेंगा कोवा पिता मासा साकिन लेण्ड्रा(नेण्ड्रा)  – 16 स्थाई वांरट। 3. सोयम सन्नू उर्फ ओयम सन्नू पिता पाण्डु साकिन – 07 स्थाई वारंट तिमापुर थाना बासागुड़ा जिला बीजापुर को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार नक्सलियों में सोयम संतोष पर 3000, रेंगा कोवा पर 10000 रूपये एवं सोयम सन्नू पर 3000 रूपये का ईनाम घोषित किया गया था। उक्त तीनों नक्सली माओवादी संगठन में कार्य करते हुये वर्ष 2004 से लगातार बासागुड़ा, उसूर एवं आवापल्ली क्षेत्र में सक्रिय रहे ।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार थाना जांगला से थाना प्रभारी उप निरीक्षक विकास बघेल, गोपाल सतपथी के हमराह जिला बल एवं 222 केरिपु का संयुक्त बल एरिया डॉमिनेशन पर ग्राम बरदेला की ओर रवाना हुआ था, जिसने नक्सली मामलों के फरार स्थाई वारंटी पोयाम बोमड़ा पिता मंगलू उम्र 28 वर्ष जाति मुरिया उम्र 28 वर्ष साकिन बरदेला को गिरफ्तार किया है। उक्त के विरूद्ध थाना में 03 स्थाई वांरट लंबित हैं।
इधर सुकमा जिले की चिंतागुफा थाना पुलिस ने सर्चिंग के दौरान दो नक्सलियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला बल, सीआरपीएफ, डीआरजी और कोबरा की संयुक्त कार्यवाही में कवासी गंगा और सोडी मंगा को गिरफ्तार किया गया है।
श्री सुंदरराज ने बताया कि पकड़ाए नक्सली हत्या, हत्या का प्रयास, आगजनी, अपहरण,  लूटपाट, पुलिस पर फायरिंग, बारूदी विस्फोट एवं सडक़ काटने जैसी संगीन वारदातों में शामिल रहे हैं।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button