नगर साहू समाज ने विधायक रेखचंद जैन को दी जन्मदिन की दी बधाई
जगदलपुर। नगर साहू समाज के वरिष्ठ सक्रिय सदस्य एवं नगर निगम के कांग्रेस समर्पित एल्डरमैन हरीश साहू ने बताया कि विधायक जगदलपुर एवं सांसदीय सचिव(नगरीय प्रशासन एवं श्रम विभाग) रेखचंद जैन के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर जगदलपुर नगर साहू समाज के पदाधिकारी एव समाज के सक्रिय सदस्यों ने विधायक कार्यालय में पहुंच कर पूरे साहू समाज की ओर से विधायक को पुष्पगुच्छ भेंट कर मुंह मीठा कराते हुये उनके द्वारा जनता के प्रति किये जा रहे सेवा कार्य की सराहना करते हुये साहू समाज के लोगों ने माँ दन्तेश्वरी माई से उनकी उज्वल भविष्य एवं दीर्घायु की कामना किये।
इसके साथ ही विधायक महोदय द्वारा पूर्व में साहू समाज के लिये किये गये भवन एवं विकास कार्यो के लिये अनुदान देने कि घोषणा से अवगत कराये। इस अवसर पर नगर साहू समाज के सचिव विजय साहू, हरीश साहू, भारत साहू, हुलास साहू,विक्की साहू सहित समाज के लोग उपस्थित थे।