राष्ट्रीय म्युथाई बाक्सिंग में बस्तर के गीताक्षी, युवराज एवं वेदांत ने गोल्ड मेडल लेकर छत्तीसगढ़ के झोली में डाले तीन गोल्ड मेडल
जगदलपुर। बस्तर जिला जूडो संघ के सचिव अब्दुल मोइन ने बताया कि राष्ट्रीय म्युथाई बाक्सिंग का आयोजन भारतीय म्युथाई संघ द्वारा मध्यप्रदेश देवास म्युथाई संघ द्वारा श्रीमंत तुकोजी राव पवार इंडोर स्टेडियम में 16 से 22 जून 2022 तक आयोजित राष्ट्रीय म्युथाई प्रतियोगिता में बस्तर के खिलाड़ी गीताक्षी श्रीवास , युवराज सिंह, वेदांत श्रीवास ने रविवार को प्रतियोगिता के तीसरे दिन छत्तीसगढ़ टीम से खेलते हुये बस्तर को तीन गोल्ड मेडल से नवाज कर छत्तीसगढ़ बस्तर का नाम रौशन किये हैं।
उन्होंने आगे जानकारी देते हुये बताया कि बस्तर जिले से 10 खिलाड़ी कोच, अब्दुल मोईन महिला कोच मकसूदां हुसैन के मार्गदर्शन पर खेलते हुए अभी तक तीन गोल्ड मैडल प्राप्त किया गया है अभी जिले के सात खिलाड़ीयों की कॉम्पिटिशन होना बाकी है आगे और छत्तीसगढ़ के लिये खेलते हुए बस्तर को और पदक प्राप्त होगा 81 किलो ग्राम में बस्तर के शौर्यवर्धन जैन फाइनल में पहुच चुका है।