छत्तीसगढ़
देश के ज्यादातर राज्यों में मानसून सक्रिय,यूपी-बिहार में गर्मी और उमश से लोग बेहाल
दिल्ली।मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़, विदर्भ, मध्य प्रदेश, ओडिशा, महाराष्ट्र, गुजरात, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और इनसे संबंधित अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। यह प्रक्रिया अगले 4-5 दिनों तक चल सकती है। इसके कारण में विभाग ने बताया है कि निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण तटीय ओडिशा और पड़ोस में स्थित है, जो संबंधित चक्रवात के साथ मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है।
उधर उत्तर प्रदेश और बिहार में मानसून की बेरुखी देखने को मिल रही है। मानसून के आते ही कुछ इलाकों में बारिश हुई, उसके बाद बारिश नहीं होने की वजह से गर्मी और उमस से लोग परेशान हैं। मौसम विभाग ने बताया है कि यहां अगले तीन-चार दिन के बाद बारिश होने की संभावना है।