
कवर्धा : विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए 26 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई थी। शुक्रवार दो नवम्बर तक नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित थी। इस अवधि में कबीरधाम जिले के दोनों विधानसभा कवर्धा एवं पंडरिया के लिए 69 अभ्यार्थियों ने नामांकन फार्म क्रय किया। इनमें कवर्धा विधानसभा के लिए 38 और पंडरिया विधानसभा के लिए 31 नामांकन शामिल है। शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन कवर्धा विधानसभा के लिए सिर्फ एक प्रत्याशी श्रीमती कृति देवी सिंह ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन पत्र लिया जबकि पंडरिया विधानसभा के लिए तीन प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म लिया, जिनमें श्रीमती बिंदेश्वरी चन्द्रवंशी भारतीय पंचायत पार्टी, रेशम लाल पात्रे निर्दलीय एवं श्रीमती ममता चन्द्राकर जनता कांग्रेस शामिल है।
कवर्धा विधानसभा के लिए 26 अक्टूबर से दो नवम्बर तक जिन अभ्यार्थियों ने नाम निर्देश पत्र लिया उनके नाम इस प्रकार है – अजय पाली शिवसेना, रामकुमार साहू निर्दलीय, मोहित साहू निर्दलीय, गिरधर राम साहू निर्दलीय, अशोक साहू भाजपा, किशन साहू निर्दलीय, मालिकराम ठाकुर आबेंडकराईट पार्टी आफ इंडिया, पवन कुमार चंद्रवंशी आम आदमी पार्टी, कमलेश तिवारी (डमरू वाले) स्वतंत्र पार्टी, सुनिल साहू निर्दलीय, शिवनाथ केंवट निर्दलीय, सेवाराम पात्रे निर्दलीय, मोहम्मद अकबर कांग्रेस आई, हुकुमत साहू निर्दलीय, अशोक कुमार साहू निर्दलीय, बद्री प्रसाद तिवारी निर्दलीय, परदेशी पटेल निर्दलीय, श्रीमती सीया देवी पेण्ड्रो निर्दलीय, मलेश मरकाम गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, गोपाल सिंह खुसरो निर्दलीय, रेखचंद बघेल निर्दलीय, राजेश कुमार बौद्ध निर्दलीय, सुशील कुमार निर्दलीय, परसादी लाल कुम्हरे गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, श्रीराम खिलावन डहरिया निर्दलीय, अगहन यादव समाजवादी पार्टी, कौशल कुमार मोहले निर्दलीय, संतलाल धु्रर्वे गोड़वाना गणतंत्र पार्टी, भोज कुमार बंजारा निर्दलीय, अगम दास अनंत छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस, अजय कुमार टोंडर निर्दलीय, सीता राम साहू निर्दलीय, दिलेश्वर साहू निर्दलीय, अकबर खान निर्दलीय, लाल चन्द साहू आम आदमी पार्टी, अशोक साहू स्वभिमान मंच एवं संतोष सिंह ठाकुर आम आदमी पार्टी शामिल हैं।
पंडरिया विधानसभा के लिए 26 अक्टूबर से दो नवम्बर तक जिन अभ्यार्थियों ने नाम निर्देश पत्र लिया उनके नाम इस प्रकार है – शिवनाथ केंवट निर्दलीय, चैतराम राज बसपा, नंदकिशोर तिवारी शिवसेना, राजेश कुमार साहू आम आदमी पार्टी, नारद साहू निर्दलीय, रामकुमार टण्डन निर्दलीय, सचिदानन्द कौशिक निर्दलीय, मोतीराम चन्द्रवंशी भाजपा, रामकुमार सिन्हा निर्दलीय, घनश्याम यादव निर्दलीय, शत्रुहन प्रसाद साहू बसपा, लक्ष्मण चन्द्रवंशी कांग्रेस, धर्मेन्द्र कुमार निर्दलीय, चंद्रप्रताप साहू, निर्दलीय, शिवसहाय चन्द्राकर निर्दलीय, रामचन्द्र साहू भाजपा, श्रीमती ममता चन्द्राकर कांगेस, नारायण सिंह बौद्ध आबेंडकराईट पार्टी आफ इंडिया, शिवनाथ सिंह पोर्टे समाजवादी पार्टी, जयराम चन्द्रवंशी निर्दलीय, श्रीमती मीना बाई चन्द्रवंशी कांग्रेस, योगेश्वर राज सिंह कांग्रेस, हरेन्द्र कुमार डाहिरे निर्दलीय, नीलकंठ चन्द्रवंशी कांग्रेस, लालजी चन्द्रवंशी कांग्रेस, जितेन्द्र सिंह राजपूत निर्दलीय, अर्जुन तिवारी कांग्रेस, एवं संदीप तिवारी भारतीय सर्वजन हिताय समाज पार्टी शामिल हैं।
https://www.youtube.com/watch?v=HKG3tGZKqfg