रायपुर: राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश
रायपुर, राजधानी सहित प्रदेश के कई हिस्सों में मौसम में आये बदलाव के बाद तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, वहीं कहीं-कहीं ओले भी गिरे। मौसम में आये इस बदलाव के कारण तापमान में आई गिरावट से एक बार फिर ठंड बढ़ गई है.
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा मराठवाड़ा एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है तथा पश्चिमी विक्षोभ का एक प्रेरित ऊपरी हवा का चक्रवाती घेरा उत्तर पूर्व राजस्थान एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में बना हुआ है। चक्रवात के असर से छत्तीसगढ़ के भी कई हिस्सों में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं बारिश तो कहीं-कहीं ओले भी गिरे है.
वैज्ञानिकों के अनुसार प्रदेश के उत्तरी और दक्षिण भाग में कहीं-कहीं बारिश हुई। इसमें राजनांदगांव, मानपुर, डौंडीलोहारा, अंबागढ़ चौकी सहित कुछ स्थानों पर 2 सेमी. तथा अनेक स्थानों पर 1 सेमी. बारिश हुई। बलरामपुर जिले में कहीं-कहीं ओले गिरने की भी खबर है। वैज्ञानिकों ने आगामी 24 घंटे के अंदर प्रदेश में तेज हवा के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे की संभावना जतायी है। प्रदेश के प्रमुख स्थानों का तापमान कुछ इस प्रकार रहा.
न्यूनतम अधिकतम
रायपुर – 25.9 18.1
माना – 25.4 17.7
बिलासपुर – 28.6. 17.3
पेण्ड्रारोड – 26.8 14.5
अंबिकापुर – 25.0 14.6
जगदलपुर – 30.6 16.2
दुर्ग 26.6 17.0
राजनांदगांव – 28.2 17.6