छत्तीसगढ़ में 27 अगस्त को तीजा-पोला त्योहार बड़े उत्साह से मनाया जायेगा

मुख्यमंत्री आवास में इस साल तीजा-पोला त्योहार मानने के लिए तैयारी शुरू कर दी गई है. इसके साथ ही पोला के लिए मुख्यमंत्री आवास में छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाने का काम भी शुरू हो गया है और ये व्यंजन खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल तैयार कर रही है l मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस आयोजन में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी न्योता दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल की पकवान बनाते हुए फोटो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं. जिसमें उन्होंने लिखा. तीजा-पोला की तैयारी । श्रीमती जी ने ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान तैयार कर दिए हैं। शादी के बाद से ही मैंने उन्हें हर तीज त्योहार पर इतनी ही लगन से पकवान अपने हाथों से बनाते देखा है। दरअसल पोला त्योहार पर छत्तीसगढ़ में किसान अपने बैलों की पूजा करते है. छोटे बच्चे मिट्टी के पोला बैला से खेलते है. इसके साथ ही तीजा त्योहार की भी शुरुआत हो जाती है. इसमें महिलाएं तीजा का उपवास रखती है और मायके जाती है. इन त्योहारों में छत्तीसगढ़ के हर घर में छत्तीसगढ़ी व्यंजन बनाए जाते है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री निवास में भी तैयारी शुरू हो गई है. सीएम भूपेश बघेल की पत्नी मुक्तेश्वरी बघेल भी ठेठरी, खुरमी और चूरमा जैसे पारंपरिक पकवान बना रही है. सीएम के घर तो तैयारियां शुरू हो गईं, और आप किस तरह से ये पर्व मनाने जा रहे हैं, कमेंट कर जरूर बताएं ।