गृहमंत्री अमित शाह विशेष विमान से 27 अगस्त को रायपुर पहुंचे थे । उन्होंने नवा रायपुर में NIA की नई बिल्डिंग का उद्घाटन किया। NIA भवन के उद्घाटन के वक्त पक्ष और विपक्ष के नेता साथ में दिखाई दिये, अमित शाह के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी मौजूद रहे।
वे रिबन कटिंग के वक्त बिलकुल उनके साथ खड़े हुए थे । मंच पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह केंद्रीय राज्य मंत्री रेणुका सिंह, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव भी मौजूद रहे । वैसे पक्ष विपक्ष के नेताओं को देखकर आम जनता को अच्छा भी लगा, क्योंकि अक्सर उन्होने इन नेताओं को झगड़ा करते ही सुना है ।
लिहाजा दोनों पार्टियों के नेताओं को साथ देखकर आम लोगों ने खुशी का इजहार भी किया । वहीं इस दौरान एक वाकया ऐसा भी हुआ, जिसमें खुद अमित शाह को हस्तक्षेप करना पड़ा। पहले आप सुनिये कि मंच पर हुआ क्या था। दरअसल मंच पर नेताओं को एक प्रोटोकॉल फोलो किया जाता है, जिसमें बड़ा नेता सबसे आखिरी में बोलता हैl
यहां एंकर ने गृहमंत्री का नाम पहले पुकार लिया, जिसके बाद उन्होने खुद कोई कागज़ उठाकर इशारा करते हुए, सीएम भूपेश बघेल को पहले बुलाने की बात कही, हालांकि ये पूरी बात सुनाई तो नहीं दी, लेकिन अंदाजा कुछ इसी तरह का लगाया जा रहा है, क्योंकि इसेक बाद सीएम भूपेश बघेल की स्पीच हुई और आखिर में गृहमंत्री अमित शाह की ।