छत्तीसगढ़

स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता पखवाड़ा का किया गया शुभारंभ

अमृत महोत्सव के तहत आज स्वच्छ शहर के नेहरू मंच के पास स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ महापौर श्रीमती सफीरा साहू, कलेक्टर चंदन कुमार ने झंडी दिखाकर रैली को रवाना करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया। नेहरू मंच से प्रारंभ हुई स्वच्छता रैली कुम्हड़ा कोट तक जाकर कुम्हडाकोट में स्वच्छता का संदेश देते कुम्हड़ा कोट परिसर में साफ सफाई कर लोगों को जागरूक किया गया। वहीं भगत सिंह स्कूल के छात्र छात्राओं के द्वारा स्वच्छता के विषय पर नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया।
महापौर श्रीमती सफीरा साहू ने बताया भारत सरकार व राज्य शासन के निर्देशानुसार इंडियन स्वच्छता लीग का शुभारंभ किया गया जिसमें 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वच्छ अमृत महोत्सव के तहत शहर में लोगों में स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से विविध स्वच्छता के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसी कड़ी में आज इंडियन स्वच्छता लीग स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ करते स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया। महापौर ने बताया कि स्वच्छ स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता लाने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा चलाया जाएगा।
आयुक्त दिनेश कुमार नाग ने स्वच्छता पखवाड़ा के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा में 18 सितंबर से 20 सितंबर तक रोड किनारे, नल व हैंडपंप के किनारे के झाडिय़ों के सफाई, 21 से 23 सितंबर शहर के सभी नुक्कडों की सफाई व उक्त स्थान पर रंगोली बनाना, 24 से 27 सितंबर तक वार्ड के स्कूल कॉलेज, पीडीएस दुकान, आंगनबाड़ी कार्यालय में स्वच्छता अभियान चलाना, 28 से 01 अक्टूबर तक होटल, लॉज, मॉल में स्वच्छता अभियान चलाना व जागरूकता, व 02 अक्टूबर को स्रोत पृथ्कीकरण प्रशिक्षण देने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होने स्वच्छता पखवाड़े में पांच स्वच्छतम वार्ड,  सबसे अच्छा कार्य करने वाला कर्मचारी, स्वच्छ स्कूल, स्वच्छ हॉस्टल, स्वच्छ आंगनबाड़ी, नवाचार करने वाला समूह, नवाचार करने वाला, व्यक्ति, मलबा मुक्त नाली, प्लास्टिक मुक्त वार्ड, स्वच्छ दुकान, स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छता अटल आवास ,स्वच्छ कार्यालय, स्वच्छ कॉलोनी, कचरा पृथकीकरण करने वाला वार्ड अन्य स्वच्छता संबंधी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। कलेक्टर चंदन कुमार ने बताया कि स्वच्छ अमृत महोत्सव 2022 के तहत आज इंडियन स्वच्छता लीग तहत स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया जिसमें नगर निगम प्रशासन के द्वारा स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न आयोजन किए जाऐगे, इस थीम में आप सभी का सहयोग जरूरी है,जिससे हम हमारे शहर को स्वच्छ व सुंदर बना सके।
रैली में निगम एमआईसी सदस्य यशवर्धन राव, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद यशवंत ध्रुव, ललिता राव, दयाराम कश्यप, कमलेश पाठक, पार्षद गण, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर, राजीव मितान सदस्य, युवोदय टीम सहित कार्यपालन अभियंता एके दत्ता, आभास महंती, रामनरेश पांडे, अजय पाल सिंह, विधु शेखर झा, डीके पराशर एवं विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button