आलिया भट्ट का बेबी शावर, नहीं आई करीना कपूर
बॉलीवुड के क्यूट कपल आलिया और रणबीर जल्द ही अपने पहले बच्चे के पैरेंट्स बनने जा रहे हैं। हाल ही में आलिया भट्ट के होने वाले बच्चे के लिए बेबी शावर का आयोजन किया गया, जिसमें परिवार के करीबी लोगों के साथ ही आलिया और रणबीर के कुछ खास दोस्त नजर आए। आलिया के बेबी शावर की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
आलिया भट्ट का बेबी शावर, नहीं आई करीना कपूरदशहरे के मौके पर आलिया और रणबीर के घर पर बेबी शावर की पार्टी आयोजित की गई, जिसमें सास नीतू कपूर, आलिया की मां सोनी राजदान, बहन शाहीन भट्ट पिता महेश भट्ट, ननद रिद्धिमा और करिश्मा शामिल हुई वहीं, इस खास मौके पर आलिया को अपनी बेटी मानने वाले करण जौहर भी पहुंचे थे आलिया की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर भी इस मौके पर उनके घर पर स्पॉट हुई।
बेबी शावर के मौके पर आलिया ने येलो कलर का एक खूबसूरत शूट पहना था, साथ ही लाइट ज्लेवरी से अपने लुक को पूरा किया था, तो वहीं, रणबीर कपूर इस मौके पर बेबी पिंक कलर की शेरवानी में पत्नी के साथ नजर आए। आलिया भट्ट के बेबी शावर की इनसाइड तस्वीरें करिश्मा, रिद्धिमा कपूर, नीतू कपूर ने भी शेयर की हैं।