आरक्षण के मुद्दे को लेकर भाजपाइयों ने निकाली सरकार के खिलाफ मशाल रैली
BJP workers took out torch rally against the government regarding the issue of reservation
जगदलपुर। शहर में भाजपाइयों ने आरक्षण के मुद्दे पर सरकार के खिलाफ मशाल रैली निकाली । जगदलपुर के शहर स्टेट बैंक चौक से प्रारंभ हुई यह रैली गोलबाजार होते हुए दंतेश्वरी मंदिर के पास जाकर खत्म हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपाइयों ने केपी खांडे को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बनाने का विरोध किया है।
भाजपा के बस्तर जिला अध्यक्ष रूप सिंह मंडावी ने कहा कि कांग्रेस सरकार आदिवासी विरोधी है। इस सरकार ने आरक्षण के मामले पर कोर्ट में मजबूती से पक्ष नहीं रखा। इसी वजह से 32 प्रतिशत आरक्षण घटकर 20 प्रतिशत हो गया है। इस कटौती में केपी खांडे की भी भूमिका रही है। प्रदेश सरकार ने अब केपी खांडे को अनुसूचित जाति आयोग का अध्यक्ष बना कर उन्हें पुरस्कृत किया है।भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिलाध्यक्ष महेश कश्यप ने कहा किए आदिवासी वर्ग के आरक्षण में हुई कटौती को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार गंभीर नहीं है। कांग्रेस सरकार राज्य में आदिवासी विरोधी के रूप में काम कर रही है। जिसका आदिवासी समाज पूर्ण विरोध कर रहा है। उन्होंने कहा किए सरकार के विरोध में आज सैकड़ों लोग सड़क पर उतरे जिन्होंने मशाल रैली निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।