खेल
टी.20 वर्ल्ड कप: भारत ने बांग्लादेश को दिया 185 का टारगेट,राहुल और कोहली ने जमाया फिफ्टी
T.20 World Cup: India set a target of 185 for Bangladesh, Rahul and Kohli scored fifty
भारत.बांग्लादेश के बीच टी.20 वर्ल्ड कप का अहम मुकाबला एडिलेड में जारी है। इंडिया ने पहले बल्लेबाजी किया और 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 184 रन बनाए हैं। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन विराट कोहली के बल्ले से आए, उन्होंने 44 बॉल में 64 रन की पारी खेली। वहीं केएल राहुल ने भी फॉर्म में वापसी करते हुए 32 बॉल में 50 रन बनाए और सूर्या ने 187 के स्ट्राइक रेट से 30 रन बनाए।