
बेमेतरा : जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 20 नवम्बर को मतदान है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से बिना किसी डर-भय के निर्भीक होकर मतदान करने की अपील की है। यदि कोई व्यक्ति मतदाताओं को डराने-धमकाने का कार्य करता है। तो तुरंत इसकी सूचना निकटतम पुलिस थाना/चैकी में दें। मतदान के दिन को छुट्टी के रूप में नहीं लेना चाहिये। मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है।
2 ) बेमेतरा : विधानसभा चुनाव में आब्जर्वर रखेंगे नजर
बेमेतरा : विधानसभा निर्वाचन 2018 के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के लिए जनरल आब्जर्वर (सामान्य प्रेक्षक) नियुक्त किए गए है। इनमें विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 68 साजा क्षेत्र के लिए सुजित कुमार आई.ए.एस. (उ.प्र.) इनका मोबाईल नंबर – 9425509568, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 69 बेमेतरा क्षेत्र के लिए रंजीथ कुमार आई.ए.एस. (बिहार) इनका मोबाईल नंबर – 9425509569, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक – 70 नवागढ़ क्षेत्र – के.वी. मुरलीधरन आई.ए.एस. (तमिलनाडु) इनका मोबाईल नंबर – 9425509570 हैं। पुलिस पे्रक्षक के रूप में शगुन गौतम, (आई.पी.एस.) उ.प्र. कैडर को तैनात किया गया है। जिनका मोबाईल नंबर 9425509491 है।