सनी देओल की फिल्म ‘दिल्लगी’ को हुए 23 साल पुरे,एक्टर ने किया याद
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सनी देओल को उनके शानदार एक्टिंग के चलते दर्शक काफी पसंद करते है। वैसे तो एक्टर अपने फिल्मों में करियर को लेकर हमेशा सही ही फैसला लेते हैं,लेकिन कभी-कभी फैसला गलत होने पर नुकसान भी झेलना पड़ता हैं। कुछ ऐसा ही हुआ सनी पाजी के साथ, जी हां 23 साल पहले रिलीज हुई फिल्म ‘दिल्लगी’ में सनी डायरेक्टर बने और गलत फैसले से धर्मेंद्र को करोड़ों का नुकसान हो गया। सनी, बॉबी देओल और उर्मिला मातोंडकर स्टारर फिल्म ‘दिल्लगी’ 19 नवंबर 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में दारा सिंह, जोहरा सहगल, रीमा लागू, कुलभूषण खरबंदा के अलावा प्रीति जिंटा भी मुख्य भुमिका में नजर आई थीं। आज हर फिल्म रिलीज करने से पहले फिल्ममेकर और एक्टर्स डरे हुए हैं, डर बॉक्स ऑफिस को लेकर है। फिल्में रिलीज तो हो रही हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पा रही है। ऐसे में प्रोड्यूसर्स को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है। धर्मेंद्र और सनी देओल को भी 23 साल पहले ऐसा ही नुकसान सहना पड़ा था। फिल्म ‘दिल्लगी’ को बनाने में धर्मेंद्र ने करीब 60 करोड़ रुपए लगाए थे पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाई नहीं कर पाई। जानकारी के अनुसार, फिल्म ने उस समय करीब 21 करोड़ ही कमाई कर पाई थी। सोच लीजिए धर्मेंद्र को कितना बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था। सनी देओल ने अपने जबरदस्त एक्टिंग के चलते फिल्म इंडस्ट्री में अपना एक अलग ही मुकाम बनाया है। आज ही के दिन यानी 19 नवंबर को फिल्म रिलीज हुई थी। सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर वीडियों शेयर कर फिल्म को याद किया हैं। और वीडियों में कैंपशन दिया- ‘दिल्लगी’ हमेशा दिल के करीब रहेगी। पहली बार बॉब के साथ निर्देशन और अभिनय करने का मौका मिला। शूटिंग के दौरान बहुत मज़ा आया। सभी को बहुत प्यार मिला।