रायपुर : सांसद (राज्यसभा) और भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने दूसरे चरण के मतदान के बाद छत्तीसगढ़ में भाजपा की भारी जीत और चौथी बार सरकार बनाने का दावा किया है। सांसद श्री नेताम ने कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व में सबने उत्साह से हिस्सा लेकर सबले बढिय़ा छत्तीसगढिय़ा की परम्परा को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि हमेशा की तरह छत्तीसगढ़ की जनता ने हमें अपार समर्थन दिया है।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : बघेल ने पांच वर्षों के संघर्षों को याद किया
चौथी बार जन आशीर्वाद से भाजपा की सरकार प्रदेश में बन रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र और मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ विकास की नई ऊंचाइयों को लगातार छू रहा है और एक बार आप सबके समर्थन से छत्तीसगढ़ समग्र विकास के लिए नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को पूरा करने जनता ने हमें व्यापक जनमत प्राप्त हो रहा है।