राजनांदगांव पुलिस की दिखी शहर में सक्रियता

राजनांदगांव। लगातार बढ़ते अपराध के चलते शहर में जहां आए दिन चाकूबाजी हत्या जैसे मामले सामने आने से शहर में पुलिस की सक्रियता से अपराधी को पकड़ने में पुलिस तो सफल रही है। अपराध से भयमुक्त वातावरण निर्मित करने में विफल शहर में लगातार बढ़ते चाकूबाजी की घटनाओं से एक अलग ही दहशत का वातावरण निर्मित हो था। लोगों में इस बात की चर्चा है कि आखिर अचानक ऐसी वारदातें बढ़ क्यों रही है और अपराधियों के हौसले एका एक बुलंदियों की ओर क्यों।
सोशल मीडिया में भी लगातार होते अपराध के बारे में भी चर्चा छिड़ी हुई नजर आती है अब पुलिस ने फ्लैग मार्च कर शहर में भयमुक्त वातावरण निर्मित कर अपराधियों को यह बताने की कोशिश की है , की अब शहर में गुंडागर्दी नहीं चलेगी ना ही चाकू तलवार हथियार लहराने वाले पुलिस की नजरों से चूकेंगे पर शहर में कर्फ्यू जैसे माहौल बना कर पुलिस ने अपनी धाक फिर से कायम कर अपराध और अपराधियों को रोकने की पुलिस ने पूरी टीम लगाकर लोगों के मन में विश्वास पैदा किया।
इसके लिए स्थानीय स्तर पर गली मोहल्ले में बिकने वाली शराब, गांजा, ताश, हुक्का , नशे की अंग्रेजी दवाइयां जैसी सामाजिक बुराई को जब तक नहीं रोका जाएगा पुलिस का खौफ अपराधियों के दिलों में दहशत का वातावरण नही बना पाएगा l निश्चित ही पुलिस का मनोबल मजबूत है पर पुलिस की बड़ी भीड़ की मौजूदगी से ही शहर में शांति अमन चैन लाने की बजाय पुलिस के नाम का खौफ और अपराधियों में ताबड़तोड़ कारवाही की जरूरत वहां है ।