रायपुर : राजनाथ सिंह रायपुर पहुंचे, पुलिस के आला अधिकारियों ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

रायपुर : अंबिकापुर में बस्तरिया बटालियन की पासिंग परेड में शामिल होने के बाद केन्द्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को रायपुर पहुंच गए हैं। यहां एयरपोर्ट पर डीजीपी एएन उपाध्याय , डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी, डीआईजी पी सुंदरराज व केंद्रीय रिजर्व बल के आला अधिकारियों ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया।
खबर के अनुसार राजनाथ सिंह आज दोपहर में मंत्रालय में नक्सल समस्या के मुद्दे पर पुलिस अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक में डीजीपी, नक्सल ऑपरेशन डीजी सहित अन्य आला अधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में केन्द्रीय गृहमंत्री द्वारा नक्सलियों से निपटने दिशा-निर्देश भी दे सकते है।
2 ) रायपुर : शहीद जवान अर्जुन को दी गई अंतिम सलामी
रायपुर : दंतेवाड़ा के चेलनार इलाके में हुए आईईडी ब्लास्ट में शहीद हुए अर्जुन को आज सुबह रायपुर के पुलिस ग्राउंड में पुलिस के आला अधिकारियों ने अंतिम सलामी दी। ज्ञात हो कि शहीद अर्जुन राजभर 16 वीं बटालियन नारायणपुर के सी कंपनी का जवान था, जो किरंदुल में पदस्थ था। नक्सली हमले में घायल होने के बाद गंभीर अवस्था में उसे एमआई-17 हेलीकॉप्टर से रायपुर के निजी अस्पताल लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अर्जुन राजभर यूपी के गाजीपुर के रहने वाले थे।
उनके साथ ही घटना में शहीद सीएएफ के जवान रविनाथ पटेल जो यूपी के ही वाराणसी के रहने वाले थे दोनों का पार्थिव शरीर विशेष चॉपर से अंबिकापुर के वाड्रफनगर तक ले जाया गया, जहां से सडक़ मार्ग के माध्यम से दोनों शहीद जवानों के शव उनके गृह ग्राम भेजा गया। वहीं बिहार के जवान सीएएफ के जवान राजेश कुमार सिंह का पार्थिव शरीर भी फ्लाइट से दिल्ली भेजा गया है, दिल्ली से फिर शरीर को पटना भेजा जायेगा। राजेश बिहार के बेगुसराय के रहने वाले थे। अंतिम सलामी में स्पेशल डीजी नक्सल ऑपरेशन डीएम अवस्थी, एडीजी पिल्ले और डीआईजी एसआईबी पी सुंदरराज, स्क्क एसआईबी डी. रविशंकर समेत आईजी रायपुर रेंज प्रदीप गुप्ता रायपुर एसएसपी अमरेश मिश्रा समेत कई आला अधिकारी मौजूद थे।