‘रेड सी फिल्म फेस्टिवल’ में इस कपल का रहा जलवा,खूब बटोरे तारीफे
बॉलीवुड की सबसे फेवरेट कपल में से एक करीना कपूर और सैफ अली खान अपने लुक से फैंस को खुश करना कभी नहीं भूलते। जहां बेबो हर वक्त कूल, क्लासी और स्टाइलिश लुक में नजर आतीं हैं। वहीं, सैफ सिंपल लुक में भी कहर जमा देते हैं। यह रॉयल कपल अपने रॉयल लुक के लिए अक्सर सुर्खियों में रहते है।
हाल ही में करीना कपूर खान और सैफ अली खान साउदी अरब में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए। एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी और पति सैफ की इस दौरान की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो फैंस को काफी भा रही हैं। फोटो में करीना सी ब्लू कलर के गाउन में किसी खूबसूरत बला से कम नहीं लग रहीं। तो वही सैफ भी वाइट कलर के आउटफिट मेंनजर आए। अपने लुक को और भी अट्रक्टिव बनाने के लिए एक्ट्रेस ने हाई पोनीटेल की हैं। बेबो का यह सिंपल सा लुक फैंस का दिल छू रहा है। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा ‘नेवर फीलिंग ब्लू विथ माय मैन… ऑलवेज वियरिंग इट।’
वही दुसरे फोटो में करीना ब्राउन गोल्डन कलर के नेटटेड साड़ी में नजर आई। अपने लुक को पुरा करने एक्ट्रेस ने बन बनाया हुआ हैं। तो वहीं ज्वेलरी में गोल्डन कलर की हैवी इयररिंग पहनी हुई हैं। साथ ही हाथ में गोल्डन पर्स काफी खूबसुरत लग रहा हैं। वही सैफ की बात करे तो उसने ब्लैक कलर के पैंट के साथ वाइट कलर का ब्रेजर पहना हुआ हैं। दोंनों इस लुक में एक साथ काफी परफेक्ट लग रहे हैं।
वही वर्क फ्रंट की बात करें, तो सैफ अली खान की फिल्म ‘आदिपुरुष’ जून 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं, करीना कपूर खान ‘वीरे दी वेडिंग 2’ और ‘तख्त’ जैसी फिल्मों में दिखाई देंगी।