भारती सिंह की इस बात से काफी नाराज है जितेंद्र

जी टीवी के शो सारेगामापा लिटिल चैंप्स में जहां हर हफ्ते बॉलीवुड के कई सितारे बतौर गेस्ट जज बनकर आते हैं। वहीं इस बार दिग्गज एक्टर गोविंदा और जितेंद्र भी एक साथ नज़र आने वाले हैं। शो का एक प्रोमो शेयर किया गया हैं। जो काफ़ी वायरल हो रहा हैं। स्टेज पर आते ही लाफ्टर क्वीन भारती सिंह कुछ ऐसी गलती कर देती हैं जिससे जितेंद्र काफ़ी नाराज़ हो जाते हैं। हालंकि भारती को अपने गलती का एहसास भी होता हैं।
इस प्रोमो में जितेंद्र, भारती सिंह से कहते हैं कि, मेरे और गोविंदा में से सीनियर कौन है? जितेंद्र आगे बोलते हैं कि मैं सीनियर हूं। गोविंदा जूनियर है। फिर भारती आपने पहले गोविंदा का नाम क्यों लिया।
यह सुनते ही भारती का चेहरा पूरा उतर जाता है। वहीं गोविंदा बीच में खड़े होकर मुस्कुराते हैं।
हालांकि यह प्रोमो पूरा नहीं बल्कि आधा शेयर किया गया है। फैंस प्रोमो देख इस बात की उम्मीद कर रहे हैं कि शायद भारती सिंह के साथ जितेंद्र और गोविंदा मिलकर कोई मजाक कर रहे हैं। क्या सच में ऐसा हो रहा है, यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।