बीजापुर । बीजापुर जिले के रहने वाले सलवा जुडूम के नेता मधुकर राव की हार्ट अटैक से मौत हो गई है। 07 फरवरी की देर शाम राव ने तेलंगाना के वारंगल के अस्पताल में दम तोड़ा है। परिजनों ने बताया कि, मंगलवार की सुबह उनकी अचानक तबीयत बिगड़ी थी। जिसके बाद उन्हें बीजापुर अस्पताल ले जाया गया था। गंभीर स्थित को देखते हुए उन्हें वारंगल रेफर किया गया था। जहां उनकी मौत हो गई। उनका पार्थिव शव कुटरू लाया गया है। 08 फरवरी को गृह गांव में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि मधुकर राव सलवा जुडूम के प्रमुख नेता थे। नक्सलियों के खिलाफ उन्होंने लोगों को खड़ा किया था। नक्सलियों के जुल्म से लोगों को झुटकारा दिलाने के लिए इन्होंने लड़ाई लड़ी थी। हालांकि, माओवादियों ने कई बार इन्हें जान से मारने की भी कोशिश की थी। लेकिन, ये बच निकले थे। इनके परिवार के सदस्यों ने बताया कि, मधुकर राव किसी भी राजनीतिक पार्टी से नहीं जुड़े थे। वे समाज सेवक के रूप में जिले में काम कर रहे थे। लोगों की और नक्सल पीड़ितों की सेवा करना ही उनका मुख्य उद्देश्य था। इसी वजह से उन्होंने शादी भी नहीं की थी।