राज्यपाल हरिचंदन तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर रवाना हुए

रायपुर। राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन आज अपने तीन दिवसीय दिल्ली प्रवास पर रवाना हुए।
उल्लेखनीय है कि राज्यपाल हरिचंदन 2 से 5 मार्च 2023 तक दिल्ली प्रवास पर रहेंगे और 6 मार्च को रायपुर आयेंगे।
जगदलपुर:आरबीसी 6-4 के तहत् 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
जगदलपुर। कार्यालय कलेक्टर राजस्व शाखा द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत प्राकृतिक आपदाओं-दुर्घटनाओं से पीड़ित 06 परिवारों को 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई।
आर्थिक सहायता प्राप्त करने वालों में तहसील भानपुरी ग्राम मुण्डागांव के निवासी कुनाल की मृत्यु पानी में डूबने से पिता चितुराम पटेल को, ग्राम देवड़ा के निवासी पिंकी की मृत्यु आग में जलने से माता मुन्नी बाई बांधे को, तहसील बकावण्ड ग्राम बजावण्ड के निवासी सोनसिरा की मृत्यु पानी में डूबने से पुत्री हीरामनी को, तहसील बास्तानार ग्राम जामगांव के निवासी जिम्मे की मृत्यु पानी में डूबने से पोता बामन गावड़े को, तहसील नानगुर ग्राम जामगुड़ा के निवासी अरविंद की मृत्यु पानी में डूबने से पिता वियज दास को, तहसील तोकापाल ग्राम एर्राकोट के निवासी मड्डा की पानी में डूबने से पत्नि खिरमनी को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहयोग राशि की स्वीकृति दी गई है।