बोस्टन : गांधी के लिखे पत्रों की होगी नीलामी
बोस्टन : महात्मा गांधी द्वारा ब्रिटेन अधिकारी को लिखा गया और उनके हस्ताक्षर वाला एक पत्र ऑनलाइन नीलाम होगा। उसके 20,000 डॉलर में बिकने की संभावना है। एक पन्ने के पत्र पर एम.के. गांधी नाम से हस्ताक्षर हैं। 10 अक्टूबर 1946 को नई दिल्ली से लिखा गया यह पत्र उन्होंने लॉर्ड पैथिक लॉरेंस को लिखा था जो भारत और बर्मा मामलों के राज्य सचिव थे।
ये खबर भी पढ़ें – कोच्चि : सबरीमाला में महिलाओं को पूजा के लिए मिलें दो दिन
इस पत्र में गांधी ने जन्मदिन की बधाई देने के लिए लॉरेंस के प्रति आभार प्रकट किया था। इसमें उन्होंने लिखा था, ‘‘ प्रिय मित्र, जन्मदिन की बधाई देने के लिए आपका आभार, इसी दिन 1918 में चरखे का भी पुनर्जन्म हुआ था। ’’ लॉर्ड पैथिक लॉरेंस उस बातचीत में शामिल थे जिसके चलते भारत की आजादी का रास्ता साफ हुआ। नीलामी के लिए बोली पांच दिसंबर तक लगाई जा सकेगी।