दीपिका पादुकोण ने शेयर की ‘नो मेकअप सेल्फी’, 37 वर्षीय एक्ट्रेस की ग्लोइंग स्किन
पठान की कामयाबी के बाद दीपिका पादुकोण की डिमांड सोशल मीडिया पर काफी बढ़ गई है. जहां उनकी एक तस्वीर देखने के लिए फैंस तरसते हैं तो वहीं 37 साल की एक्ट्रेस की फिल्मों को देखने के लिए बेसब्री जाहिर करते हैं. लेकिन हाल ही में स्किनकेयर ब्रांड 82°E की संस्थापक दीपिका पादुकोण ने एक क्यूट सेल्फी शेयर की है, जिसमें खूबसूरत आंखें और ग्लोइंग स्किन बिना मेकअप के एक टोपी के नीचे छिपी दिख रही है. इस खूबसूरत तस्वीर को देखने के बाद फैंस ही नहीं सेलेब्स भी अपना रिएक्शन दिए बिना नहीं रह पा रहे हैं. वहीं उनकी नेचुरल ब्यूटी की तारीफ कर रहे हैं. दीपिका पादुकोण ने अपने नो मेकअप सेल्फी एक नॉर्मल हरे रंग की शर्ट और गोल्ड ज्वैलरी पहने शेयर की है. इसके साथ कैप्शन में पठान एक्ट्रेस ने केवल एक सन इमोजी लिखा. वहीं तस्वीर शेयर करते ही फैंस और सेलेब्स का प्यार पोस्ट के कमेंट्स में देखने को मिला. वहीं एक ब्यूटी ब्रांड की मालकिन मालविका सतलानी ने कमेंट में लिखा, “स्किन” इसके साथ उन्होंने एक हार्ट इमोजी भी शेयर की है. वहीं फैंस ने भी उनकी ग्लोइंग स्किन का राज कमेंट में पूछना शुरु कर दिया है. इसके अलावा फैंस ने अपना दिल पठान एक्ट्रेस को दे दिया है