
जगदलपुर : बस्तर में चुनाव के दौरान सशस्त्र बलों की बड़ी संख्या करीब सवा लाख जवानों की मतदान शांतिपूर्वक सम्पर्ण कराने ड्यूटी लगाई गई थी। बस्तर के पहाड़ी व जंगली मार्गों पर तथा दूरस्थ स्थानों पर बनाये गये मतदान केंद्रों तक लोगों की आवाजाही सुरक्षित करने तथा सशस्त्र बलों के जवानों को नुकसान न पहुंचे इसलिए नक्सलियों द्वारा कदम-कदम पर लगाई गई आईईडी का पता करने बेल्जियम से लाये गये विशिष्ट प्रजाति के कुत्तों वेल्जियिम डाग का उपयोग सीआरपीएफ के जवानों द्वारा किया गया था, इसके लिए तेलंगाना से 5 स्नीफर जाति के कुत्तों की सेवा में ली गई थी।
ये खबर भी पढ़ें – जगदलपुर : नक्सली विस्फोट में एक जवान घायल
उल्लेखनीय है कि इस प्रकार इन डाग कमांडो ने सुरक्षा बलों को आगे बढऩे में पूर्ण सहायता प्रदान की और क्षेत्र में बिछाई गई आईईडी को खोजकर सुरक्षा बलों डिटेक्ट करने में योगदान दिया। अब बस्तर में शांतिपूर्ण चुनाव संपादित होने के बाद इन डाग कमांडो को वापिस भेजा जा रहा है। बस्तर के प्रथम चरण में ही होने वाले चुनाव में सुरक्षा बलों ने पूर्ण सजगता और चुस्ती का परिचय देते हुए इन डाग कमांडो की सहायता से शांतिपूर्वक मतदान कराया और चुनाव आयोग तथा यहां के लोगों की इच्छा अनुसार स्वतंत्र तरीके से मत देने का अधिकार प्रदान करवाया।