छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News
मुख्यमंत्री से राज्य औद्योगिक विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष नंदकुमार साय ने की सौजन्य मुलाकात

रायपुर | मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज यहां उनके निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नंद कुमार साय ने सौजन्य मुलाकात की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने श्री साय को छत्तीसगढ़ राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष पद पर नियुक्ति व कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिए जाने पर हार्दिक बधाई देते हुए उन्हें नवीन दायित्व के सफलतापूर्वक निर्वहन के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष श्री गिरीश देवांगन, रायपुर नगर निगम के महापौर श्री एजाज ढेबर भी उपस्थित थे।