देशबड़ी खबरें

कांग्रेस जीती तो ये होंगे सीएम !, भूपेश बघेल बेहद पीछे

4rtheyenews ने एक सर्वे किया है जिसमें अगर इस बार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतती है तो लोगों की पसंद कौन हो सकता है, इसके लिए आप नीचे दिया हुआ वीडियो देख सकते हैं, और अपने नेता को वोट कर, इस सर्वे में हिस्सा भी ले सकते हैं, पर यहां हैरानी वाली बात ये हैं कि इस सर्वे में खबर लिखे जाने तक भूपेश बघेल को एक भी वोट नहीं मिला है, तो चलिए आपको बताते हैं, कौन है, कांग्रेस की तरफ से सबसे दमदार सीएम कैंडिटेट ।

1. भूपेश बघेल

छत्तीसगढ़ प्रदेश का कांग्रेस का अध्यक्ष बनने के बाद हर मोर्चे पर भूपेश बघेल लगातार भाजपा सरकार पर हमलावर रहे हैं, फिर बात चाहे आम आदमी की हो या फिर सीडी कांड की, भूपेश, भाजपा पर हमला करने को काई भी मौका नहीं गंवाना चाहते, वहीं अजीत जोगी को कांग्रेस से बाहर जाने के लिए मजबूर करने वालों में भी भूपेश बघेल का नाम सबसे ऊपर आता है, लिहाजा अगर कांग्रेस जीतती है तो उनके सीएम बनने की पूरी संभावना है.

2. टीएस सिंहदेव.

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष त्रिभुवनेश्वर शरण सिंहदेव सरगुजा रियासत के राजा हैं, साथ ही उनकी लोकप्रियता इतनी है कि सूबे के लोग उन्हें राजा साहब या हुकुम की बजाए प्यार से टीएस बाबा बुलाते हैं, अनुमान के मुताबिक उनके पास 500 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है, वे खुद मानते हैं कि ये संपत्ति पांच सौ नहीं हजार करोड़ भी हो सकती है, लेकिन टीएस बाबा सादगी के मामले में दूसरे नेताओं को पीछे छोड़ देते हैं, लिहाजा वे भी सीएम पद के बड़े उम्मीदवार को रूप में देखे जा रहे हैं.

3. रविंद्र चौबे

पूर्व नेता प्रतिपक्ष रविंद्र चौबे भी इस बार चुनाव में सीएम पद के लिए दंभ भर सकते हैं, वे बेमेतरा जिले के साजा में 1985 से लगातार 2008 तक विधानसभा के सदस्य रहे, वे रिकॉर्ड छह बार यहां से विधायक चुने गए, हालांकि पिछली बार उन्हें अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा था, बावजूद इसके उनकी दावेदारी को कम नहीं आंका जा सकता.

4. चरणदास महंत

2006 से 2008 तक छत्तसीगढ़ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे चरणदास महंत भी कांग्रेस की जीत के बाद बड़े उम्मीदवार हैं, वे राज्य और केंद्र दोनों ही जगह सक्रिय रहे हैं, उन्होने भी राजनीति में एक लंबा अनुभव रहा है, साथ ही आदिवासी मुख्यमंत्री के रूप में वे भी एक बड़े दावेदार हैं.

5. धनेंद्र साहू

अभनपुर से विधायक धनेंद्र साहू भी अगर कांग्रेस जीतती है, तो सीएम पद के दावेदारों में शामिल हैं, हाल ही में उन्हें विधानसभा में अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित भी किया गया था, वहीं धनेंद्र साहू, साहू समाज का भी प्रतिनिधित्व करते हैं और छत्तीसगढ़ में साहू समाज के वोटरों की भी अच्छी खासी तादात है । इस बार अगर कांग्रेस जीतती है तो ये नाम सीएम पद की रेस में शामिल हो सकते हैं, लेकिन अगर आप अपना पसंदीदा नेता चुनना चाहते हैं, तो आपकी स्क्रीन के राइट साइड में दिख रहे आई को प्रेस कर अपने नेता को वोट कर सकते हैं, आपका ये वोट न सिर्फ अपके नेता के लिए होगा बल्कि इस वोटिंग से कांग्रेस की ताकत का भी अंदाजा लग पाएगा, कि क्या वाकई कांग्रेस छत्तीसगढ़ में जीतने की स्थित में हैं, वहीं हम आगे इस पोल का विश्लेषण भी करेंगे.

पूरी खबर और अपने नेता को वोट करने के लिए इस वीडियो को देखें ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button