रायपुर : राष्ट्रीय करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह तोमर एवं समस्त तोमर परिवार द्वारा आयोजित 10 अगस्त से शुरु हुई श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। समापन दिवस की कथा में रायपुर सहित कई अन्य शहरों से कथा सुनने पधारे श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर अपनी उपस्थिति दी। कथा के दौरान 36 कौम सर्वसमाजों के प्रमुख बंधुओं, प्रदेश के अनेकों लोकप्रिय राजनेताओं एवं अनेकों गणमान्य सम्माननीय जन भगवत कथा का अमृत पान करने इस अवसर पर पहुंचे,। कथा के अंतिम दिवस पर वृन्दावन के कथा व्यास श्री राजीव नयन जी महाराज द्वारा सुदामा चरित्र की कथा का रोचक वाचन किया गया.
तत्पश्चात् पूर्णाहुति यज्ञ, गीता दान, ब्राह्मण भोज आदि वैदिक कार्यों की पूर्ति क्रमशः की गई। आयोजन के अंतिम चरण में भण्डारे की व्यवस्था की गई थी, जिसमें 11,000 से अधिक आगंतुक श्रद्धालुओं को भोजन प्रसादी का वितरण किया गया। भगवत कथा के आयोजक वीरेंद्र सिंह तोमर द्वारा निरंतर रूप से बिरगांव के व्यास तालाब में छठ महापर्व, और रायपुर के महादेव घाट पर खारुन गंगा महाआरती जैसे धार्मिक आयोजन किये जाते हैं,, ऐसे में पावन पुरुषोत्तम मास में श्रीमद् भागवत कथा का यह आयोजन धर्म और समाज के लिए काफ़ी संतोषजनक एवं हितकारी रहा। तोमर ने बातचीत में बताया कि वे आगे भी धर्म और समाज के लिए ऐसे ही धार्मिक एवं जनसेवा के कार्यों हेतु तत्परता से लगे रहेंगे।