
रायपुर : जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने अपने युवा विंग युवा जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ की आज एक बैठक दोपहर 01:00 पार्टी कार्यालय में आयोजित की जिसमे मतदान के दिन पार्टी के पक्ष में जनता का रुझान की बूथवार जानकारी , सभी युवा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ के द्वारा पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के पक्ष किये कार्यो की समीक्षा , सबसे महत्वपूर्ण मतगणना के दिन मतगणना स्थल पर कार्यकर्ताओ के द्वारा मतगणना कार्यो पर विधायक श्री अमीत जोगी ने बैठक लेकर आवश्यक टिप्स दिये।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : भाजपा की महत्वपूर्ण बैठक 7 को
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि प्रदेश के 90 विधानसभा के लगभग 100 चुनिंदा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओ की बैठक विधायक श्री अमीत जोगी ने लिया जिसमे उन्होंने चुनाव के दौरान कार्यकर्ताओ के द्वारा विपरीत आर्थिक परिस्थिति के बाद भी किये गये तन, मन एवं अपना धन लगाकर किये गए कार्य की जमकर तारीफ की 7 उन्होंने कहा कि आप सबकी मेहनत का रंग अब निखर कर दिखने का समय आ गया है 7 यह भी निश्चित है सरकार हमारी ही बनेगी , आज और सत्ता शीर्ष में पहुँचने के बीच एक सबसे महत्वपूर्ण पड़ाव मतगणना के दिन 11 दिसम्बर है जिस दिन हमारा गठबंधन एक और एक ग्यारह बनेगा किन्तु उस दिन सभी पार्टी कार्यकर्ताओ और पदाधिकारी जिनकी जिमेदारी मतगणना स्थल पर लगी है वे श्वङ्करू के खुलने से लेकर अंतिम चक्र के समाप्ति तक अपने निर्धारित स्थान नहीं छोडऩा है एवं उसके प्रश्चात अपने गठबंधन प्रत्याशी को जिला निर्वाचन अधिकारी के द्वारा विजय प्रमाणपत्र प्राप्त होते तक मतगणना स्थल पर डटे रहना है 7 यह अंतिम खंदक की लड़ाई है साथ ही जीत का मार्ग भी यही से प्रशस्त होगा।
ये खबर भी पढ़ें – रायपुर : मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग की बैठक कल
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि आज प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले 100 प्रशिक्षारती अब मास्टर ट्रेनर होंगे वे अपने विधानसभा के अन्य को प्रशिक्षण देंगे। आज की बैठक में युवा प्रदेश अध्यक्ष दानिश रफीक,प्रभारी गौरी शंकर पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे, मेहुल मारू, भवानी सिंह मरकाम, इस्माइल अहमद, बलदाऊ मिश्रा, प्रकाश मारकंडे, बबलू रजा प्रब्जोत सिंह , महेंद्र सेन अनेक पदाधिकारी एवं कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रवक्ता सुब्रत डे ने कहा कि गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी श्री अजीत जोगी कल दोपहर 01:00 रायपुर कचहरी चौक स्थित होटल महिंद्रा में गठबन्धन के सभी 90 प्रत्याशियों की बैठक बुलाई है, साथ ही जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ के सभी जिला अध्यक्षों को भी इस बुलाया गया।