खेलदेश

सूर्य कुमार यादव के दिल टूटने के दुनिया भर में चर्चे, सोशल मीडिया पर किया था दर्द बयां

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा को कप्तानी से क्या हटाया, पूरे देश में तरह तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं, रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाने के फैसला का उनके फैंस जमकर विरोध कर रहे हैं. कोई मुंबई इंडियंस की जर्सी जला रहा है तो कोई कैप जलाकर विरोध कर रहा है.

लेकिन इसी बीच एक और बड़ी हरकत हो गई, दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एक ऐसा पोस्ट कर दिया जिससे पूरी दुनिया हैरान है, और हर कोई अपने अपने तरीके से इस पोस्ट का मतलब निकाल रहा है.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर टीम इंडिया के तूफानी बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दिल टूटने वाली इमोजी शेयर की. इसके साथ उन्होंने कुछ लिखा नहीं है, लेकिन उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. अब जहां सूर्या के कुछ फैंस ये मान रहे हैं, कि उन्होने ये पोस्ट रोहित शर्मा की कप्तानी जाने की वजह से किया है, तो कुछ का मानना है कि सूर्यकुमार को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी नहीं दी गई, इस वजह से उनका दिल टूट गया है।

हालांकि ये सभी अनुमान ही हैं, और सूर्यकुमार के इस पोस्ट का असल मतलब क्या है. इसका जवाब तो खुद सूर्या ही दे सकते हैं. लेकिन उन्होने इस पोस्ट के जरिये कुछ न कुछ तो कहने की कोशिश जरूर की है.

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस फ्रेंचाइजी ने रोहित को कप्तानी से हटाकर स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को मुंबई इंडियंस का नया कप्तान नियुक्त किया है. इससे पहले सूर्य कुमार के मुंबई इंडियंस के अगले कप्तान बनने की खबरें भी आ रही हैं.  वैसे आप किसे मुंबई इंडियंस का कप्तान देखना चाहते थे, कमेंट कर जरूर बताएं

frohit sharma,suryakumar yadav,shubman gill,mumbai indians,ind vs sa odi,hardik pandya,mumbai indians captain,mumbai indians captain 2024,rohit sharma news,mi captain 2024,chennai super kings,mi captain,rohit,rohit sharma age,mi new captain,mumbai indians news,rohit sharma ipl 2024,mumbai indians new captain,rcb captain 2024,captain of mumbai indian in ipl 2024,who is the captain of mumbai indians,ipl 2024 team list,mumbai indians twitter,rohit sharma ipl,who is captain of mi in 2024,

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button