
छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में सुरक्षा माह का आयोजन आज से सड़क सुरक्षा रथ, बाइक रैली कई कार्यक्रमों के साथ शुरू किया गया। सूरजपुर जिले के कलेक्टर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा यातायात एवं पुलिस विभाग की बाइक रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। बता दे इस सड़क सुरक्षा माह के दौरान सड़कों पर चलने वाले लोगों के साथ स्कूली बच्चों को भी सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूक किया जाएगा, हेलमेट की उपयोगिता तथा नशे के खिलाफ भी अभियान चलाया जाएगा ताकि सड़क दुर्घटना में जागरूकता की कमी के कारण और दुर्खटनाएँ न हो व और जानें न जाएं।