
जगदलपुर
- संभाग मुख्यालय जगदलपुर स्थित अंतर्राज्यीय बस स्टैंड में बेतरतीब खड़ी बसों से यहां आने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
- दिन हो या रात बस स्टैंड परिसर में अनेकों बस खड़े रहने से यहां आने वाले यात्री सहित ऑटो व टैक्सी बस स्टैंड में प्रवेश नहीं कर पाती जिसके चलते बस स्टैंड के बाहर से ही यात्री अंदर प्रवेश कर रहे हैं और बस स्टैंड का मुहाना काफी छोटा होने के चलते लोग बड़ी मुश्किल से बस स्टैंड में प्रवेश कर पाते हैं बेतरतीब खड़ी बसों के चलते यहां संचालित छोटे होटल का व्यवसाय भी मंदा हो चला है.
- 2015 बस स्टैंड का स्वरूप बदला गया था स्टैंड के ठीक सामने बड़े से मैदान में सारी बसें खड़ी है इनमें से कई बसें खराब है बावजूद इसके मालिकों द्वारा बसों को नहीं हटाया जाने के कारण काफी दिक्कतें आ रही है हालांकि नगर निगम जगदलपुर ने पास में स्थित सीआरपीएफ कैंप से अनुरोध किया है कि उनका बस डिपो वापस किया जाए ताकि इन बसों को वहां शिफ्ट किया जा सके महापौर जतिन जायसवाल ने बताया सीआरपीएफ 80 बटालियन प्रबंधन से इस बात को लेकर पत्राचार किया गया है उन्हें जवाब आने का इंतजार है.