देशबड़ी खबरें

मनीला : फिलीपींस में मकान पर गिरा विमान, 7 मरे

मनीला  : फिलीपींस की राजधानी मनीला के उत्तर में आज एक विमान आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें उस पर सवार समेत सात लोगों की मौत हो गई। फिलीपींस नगर विमानन प्राधिकरण के प्रवक्ता एरिक अपोलोनियो ने बताया कि लाइट एयर एक्सप्रेस द्वारा संचालित दो इंजन वाले दि पाइपर 23 अपाचे विमान पास के हवाईअड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एक मकान पर गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस छोटे विमान पर दो पायलट समेत छह लोग सवार थे। इसने उत्तर पश्चिम दिशा में स्थित लुजोन के लाओग के लिए उड़ान भरी थी।1521277801hiliफिलीपींस सीएनएन और रेडियो डीजेडएमएम के मुताबिक इस हादसे में विमान पर सवार छह लोगों समेत सात लोग मारे गये। अपोलोनियो ने बताया कि लाइट एयर एक्सप्रेस द्वारा संचालित सभी विमानों की जांच की जा रही है। फिलीपींस पुलिस के मुख्य प्रवक्ता और मुख्य अधीक्षक जॉन बुलाकाओ ने एक वक्तव्य में कहा, जांच में पता चला कि विमान ने प्लेयरिड हवाई अड्डे के रनवे से उड़ान भरी लेकिन दुर्भाग्य से वह आवासीय इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button