एक ही क्लिक में पढ़ें 21 मई 2024 के मुख्य और ताजा समाचार

BJP के 11 नेताओं को सैलजा का मानहानि नोटिस
01 छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पूर्व प्रदेश प्रभारी और हरियाणा के सिरसा से लोकसभा प्रत्याशी कुमारी सैलजा ने 11 बीजेपी नेताओं को मानहानि का नोटिस भेजा है। छत्तीसगढ़ के इन नेताओं ने सिरसा में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सैलजा पर कोयला और शराब घोटाले को संरक्षण देने का आरोप लगाया था।
छत्तीसगढ़ में नहाने के दौरान वेव पूल में भिड़ीं महिलाएं
02 कोरबा जिले के सीएईबी चौकी में अप्पू गार्डन के वेव पूल में दो पक्ष आपस में भिड़ गए। महिलाओं के बीच मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसमें दिख रहा है कि महिलाएं एक-दूसरे को बाल पकड़कर पीट रही हैं। कार में भी तोड़फोड़ की गई।
छत्तीसगढ़ में 13-15 जून तक पहुंचेगा मानसून
03 भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून अंडमान निकोबार पहुंच गया है। 31 मई तक यह केरल पहुंच जाएगा। मौसम विभाग के मुताबिक 36गढ़ में मानसून के 13 से 15 जून के करीब पहुंचने की संभावना है।
अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस, भिलाई के 3 टी-शॉप के किस्से
04 21 मई को हर साल अंतर्राष्ट्रीय चाय दिवस मनाया जाता है। 21 दिसंबर, 2019 को इस प्रस्ताव को अपनाया गया था। इसका उद्देश्य दुनिया भर में चाय के लंबे इतिहास को संजोने के साथ ही इस व्यापार से जुड़े श्रमिकों पर ध्यान आकर्षित करना है।
शराब घोटाला केस.. अनवर ढेबर को नहीं मिली बेल
05 छत्तीसगढ़ शराब घोटाला केस में फंसे अनवर ढेबर की अंतरिम जमानत अर्जी को हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है। इस बार भी ढेबर ने मेडिकल ग्राउंड पर बेल मांगी थी। कोर्ट ने उन्हें जांच में सहयोग करते हुए 22 मई को ईओडब्ल्यू के सामने हाजिर होने के निर्देश दिए हैं।
पूर्व विधायक केरकेट्टा पर धोखाधड़ी का केस
06 छत्तीसगढ़ के पाली तानाखार के पूर्व विधायक मोहितराम केरकेट्टा और बेटे समेत 10 लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। आरोप है कि केरकेट्टा ने बिलासपुर में ईसाई कब्रिस्तान के नाम दर्ज जमीन के राजस्व रिकॉर्ड में कूटरचना और षडयंत्र कर खरीद-बिक्री की। कोर्ट के आदेश के बाद सिविल लाइन पुलिस ने मामला दर्ज किया।
काउंटिंग से पहले कांग्रेस तैयार कर रही तेज तर्रार एजेंट
07 छत्तीसगढ़ की 11 लोकसभा सीटों पर 4 जून को काउंटिंग होगी। इसे लेकर कांग्रेस तगड़ी तैयारी कर रही है। कांग्रेस को ऐसा लगता है कि मतगणना को लेकर ईवीएम में गड़बड़ी की जा सकती है। ऐसे में मतगणना को लेकर कांग्रेस अपने कार्यकर्ताओं और एजेंट को विशेष तौर पर ट्रेनिंग देगी।
आईएएस ऋचा शर्मा बनीं वन विभाग की अपर मुख्य सचिव
08 आईएएस अफसर ऋचा शर्मा को वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। अरसे बाद छत्तीसगढ़ में इस महिला अफसर को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। उनकी जगह मनोज कुमार पिंगुआ इस विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त होंगे।
अवैध प्लॉटिंग के लिए काट दिए प्रतिबंधित पेड़
09 बालोद जिले के गुरुर नगर अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 930 के पास गुलमोहर कॉलोनी के पीछे अवैध प्लॉटिंग और प्रतिबंधित लकड़ियों को काटने का मामला सामने आया है। इस पर एसडीएम ने तहसीलदार को जांच के लिए निर्देशित किया है। पूरे मामले पर विधायक संगीता सिन्हा ने कहा कि प्लॉटिंग एक विधिवत प्रक्रिया है अगर नियमों की अनदेखी की गई है तो कार्रवाई होनी चाहिए।
रायपुर में क्रेडिट कार्ड बंद करने के बहाने 2 लाख पार
10 रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ ठग ने एसबीआई कस्टमर केयर बनकर ठगी कर दी है। आरोपी ने पर्सनल जानकारी लेकर व्यक्ति का मोबाइल भी हैक कर लिया। इसके बाद अलग अलग क्रेडिट कार्ड से 2 लाख 16 हजार रुपए खुद के खाते में ट्रांसफर कर दिए।