सबरीमाला में टूटी परंपरा:दो महिलाओं के प्रवेश के बाद सबरीमाला मंदिर का ‘शुद्धिकरण’, फिर खोले गए कपाट
तिरुवनंतपुरम
आज तड़के सुबह दो महिला भक्तों ने सबरीमाला मंदिर में भगवान अयप्पा के दर्शन करके सालों पुरानी परंपरा तोड़ दी। बिंदु और कनकदुर्गा नाम की इन महिला भक्तों ने सुबह 3:45 बजे मंदिर में जाकर दर्शन किया। पिछले साल सितंबर में सुप्रीम कोर्ट ने 10 से 50 वर्ष की आयु की महिलाओं को भगवान अयप्पा स्वामी के मंदिर में प्रवेश की पाबंदी हटा दी थी। हालांकि, भगवान अयप्पा के भक्तों के विरोध के कारण अब तक एक भी महिला मंदिर में प्रवेश नहीं कर सकी थी।
तड़के किए दर्शन
बता दें कि इन दोनों महिलाओं ने पिछले महीने भी मंदिर के दर्शनों की कोशिश की थी लेकिन आखिरकार 2 जनवरी को सुबह 3:45 बजे वे दर्शन कर सकीं। इससे एक दिन पहले ही वहां ह्यूमन चेन बनाने वाली महिलाओं, पुलिस और मीडिया पर भी बीजेपी-आरएसएस के कुछ कथित कार्यकर्ताओं ने पथराव किया। इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग कर इन्हें मौके से तितर-बितर किया।
https://www.youtube.com/watch?v=KkoLgIE7nmc