![मुख्यमंत्री साय ने 'वित्तीय शिक्षा पुस्तिका' का किया विमोचन 1 Chief Minister Sai released 'Financial Education Booklet'](https://4rtheyenews.com/wp-content/uploads/2024/06/1718962749_5b94163fc0dca95496ac-780x470.jpg)
रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज यहां अपने निवास कार्यालय में वित्तीय जागरूकता के लिए काम कर रहे एनजीओ ‘समर्पित’ की “वित्तीय शिक्षा पुस्तिका” का विमोचन किया।
समर्पित संस्था के समन्वयक श्री पुन्नीलाल खैरवार ने बताया की उनकी संस्था आम लोगों में वित्तीय जागरूकता लाने के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम चला रही है, ताकि डिजिटल लेनदेन में लोग सावधानी बरतें और बैंकिंग फ्रॉड से बच सके।
उन्होंने बताया की उनका यह कार्यक्रम स्कूल, कॉलेज, पंचायत, महिला समूहों और किसानों के बीच वर्कशॉप आयोजित कर चलाया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री साय ने उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर समर्पित संस्था के अध्यक्ष सह निर्देशक डाॅ. संदीप शर्मा सहित संस्था के अन्य सदस्य मौजूद थे।