कोरियाछत्तीसगढ़

नशीली दवाइयो के साथ आरोपी युवक को गिरफ्तार करने मे ,पुलिस को करनी पड़ी काफी मशक्क़त

  • बैकुण्ठपुर में भारी मात्रा मे कफ सीरप बेचने की जुगाड मे घुम रहे आरोपी सैफ उल्ला खान को पुलिस ने पकडने मे सफलता प्राप्त की है।आरोपी के पास से दो लाख रूपये से ज्यादा का सीरप नैनो कार से  प्राप्त हुआ है।
  • आरोपी का एक साथी भागने मे सफल हुआ जिसे पकडने के लिये पुलिस हर सम्भव प्रयास कर रही है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस की धारा 21 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। इस सम्बंध मे प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को जानकारी प्राप्तहुई की डबरीपारा निवासी सैफ उल्ला नैनो कार मे भारी मात्रा मे कफ सीरप लेकर बेचने की तलाश मे घूम रहा है।
  • पुलिस जब तक हरकत मे आ  पाती आरोपी युवक अपने घर के बगल मे कार खडी कर दिया।
  • पुलिस कार खोजते उसके घर के पास पहुची और नैनो कार के विषय मे जानकारी लेने लगी तो आस-ंपास कोई कार के बारे मे बताने को तैयार नही हुआ।
  •   कार की चाभी मांगने पर कार की चाभी भी आरोपी युवक व परिवार के सदस्यो द्वारा नही दी जा रही थी।
  • जिससे वहा काफी देर तक हंगामे की स्थिति  निर्मित होती रही| जिसके बाद पुलिस ने मैकेनिक को बुला कर नैनो कार का लाक तुडवाया तो नैनो मे भारी मात्रा मे कफ सीरप कार्टून मे रखा पाया गया |

उसके पश्चात्त्  कार को पुलिस जीप मे खीचते हुये थाने लाया गया जिसके बाद दबाव बना कर आरोपी युवक सैफ उल्ला को गिरफ्तार किया गया। पुलिस नैनो कार, 570 नग कफ सीरप कीमत लगभग दो लाख रूपये, माल बेचने के लिये उपयोग मे लाई जाने वाली एक मोटरसाईकल को जब्त करने मे सफलता प्राप्त की है। यहा यह भी उल्लेखनीय है कि मुख्यालय नशीली दवाओ का  जखीरा बन गया है इससे पहले भी पुलिस के द्वारा कई बार दवा के साथ आरोपियो को गिरफ्तार मे सफलता प्राप्त की है। लेकिन लगातार कारवाई नही होने से आरोपी इसे बडे पैमाने से दुसरे माध्यमो से बेचने लग जाते है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button