रायपुर। बॉलीवुड के सलमान खान और शाहरुख खान इन दिनों डरे हुए हैं, उन्हें लगातार धमकियां मिलने का सिलसिला जारी है, सलमान खान के पीछे जहां लारेंस गैंग हाथ धोकर पड़ा है, तो फिल्मी पर्दे के किंग खान भी अपने 59वें जन्मदिन पर सहमे हुए नजर आए.
दरअसल शाहरुख खान को भी लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं, धमकाने वाले उन्हें मोबाइल पर धमका रहे हैं, यही वजह है कि 2 नवंबर को अपना जन्मदिन मनाने वाले किंग खान इस बार फैंस के सामने ही नहीं आए. हर साल वो जन्मदिन पर फैंस से मिलने मन्नत की बालकनी पर आते हैं। हालांकि इस साल सिक्योरिटी के मद्देनजर शाहरुख बालकनी में नहीं आए।
इधर शाहरुख खान को धमकी देने वाले को तलाश करती हुई महाराष्ट्र की पुलिस छत्तीसगढ़ पहुंच गई, जहां उसे पता चला था कि रायपुर के पंडरी इलाके में रहने वाले एक शख्स के मोबाइल नंबर से शाहरुख खान को धमकाया गया है । इसके बाद मुंबई पुलिस के तीन अफसर रायपुर पहुंचे थे । बुधवार की रात वे रायपुर के होटल में रुके हुए थे । तड़के उन्होंने पंडरी एरिया में मोबाइल सिम की लोकेशन देखने के बाद युवक के घर गए ।
ये सिम फैजान खान के नाम से रजिस्टर्ड है, जिससे कहा गया था कि उसे 50 लाख रुपए नहीं मिले तो शाहरुख खान को जान से मार देगा. बताया जा रहा है कि फैजान खान पेशे से एडवोकेट हैं. फैजान ने पुलिस को बताया कि उसका मोबाइल कुछ दिन पहले गुम हो गया था, जिसकी शिकायत उसने खम्हारडीह थाने में कराई थी। शिकायत की कॉपी दिखाने के बाद फैजान को नोटिस देकर छोड़ दिया गया है । लेकिन शाहरुख खान को मिलने वाली धमकी भरा कॉल किसने किया था उसका पता पुलिस नहीं लगा पाई है । इस केस की जांच मुंबई की बांद्रा पुलिस कर रही है। फिलहाल रायपुर आए तीनों पुलिस अफसर मुंबई वापस चले गए हैं ।