बॉलीवुड

मलइका के घर फिश करी खाने पहुंची फराह खान

बॉलीवुड की ग्लैमर क्वीन मलाइका अरोड़ा और एंटरटेनमेंट क्वीन फराह खान एक साथ आए, और जो हुआ वो था एकदम मस्ती और स्वाद से भरपूर! फराह खान के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में अपलोड हुआ वीडियो “Malaika Arora ke Ghar Ki Fish Curry, Full Masti & Dilip Ka Yoga Session!” सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो में फराह खान, मलाइका अरोड़ा के घर पहुंचती हैं, जहां उन्हें मलाइका की स्पेशल फिश करी का स्वाद लेने का मौका मिलता है। मलाइका खुद इस फिश करी को तैयार करती हैं, और फराह खान इस डिश की तारीफ करते नहीं थकतीं। वीडियो में फराह कहती हैं, “मलाइका की फिश करी तो लाजवाब है!

वीडियो में एक और मजेदार हिस्सा है दिलिप का योगा सेशन। दिलिप, जो फराह खान के साथ अक्सर नजर आते हैं, इस बार योगा करते हुए दिखाई देते हैं। उनका यह सेशन हंसी और हेल्थ का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है।

इस वीडियो में मलाइका अरोड़ा की कुकिंग स्किल्स, फराह खान की मस्ती और दिलिप का योगा सेशन, सभी कुछ है जो आपको एंटरटेन करेगा। अगर आप बॉलीवुड स्टार्स की रियल लाइफ झलक देखना चाहते हैं, तो यह वीडियो मिस न करें!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button