
मुंबई, बॉलिवुड के टैलेंटेड ऐक्टर सुशांत सिंह राजपूत की खुदकुशी के बाद, आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोल को भी जमकर ट्रोल किया । दरअसल पिछले दिनों से सूरज पंचोली का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था. जहां लोग सूरज पंचोली को खूब खरी खोटी सुना रहे थे. इसके बाद सूरज पंचोली को खुद सामने आकर बताया पड़ा था कि उनका सुशांत सिंह राजपूत या दिशा सालियन केस से कोई संबंध नहीं है।
सूरज पंचोली को सलमान खान के प्रॉडक्शन हाउस ने साल 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से लॉन्च किया था। सुशांत के निधन के बाद सूरज पंचोली का नाम नेपोटिजम में भी खूब घसीटा जा रहा है। इस बारे में बात करते हुए सूरज पंचोली ने कहा, ‘अगर यहां सब कुछ नेपोटिजम से ही होता तो मैं अभी अपनी 10वीं फिल्म कर रहा होता। अभी जो भी कुछ हुआ है उसका नेपोटिजम से कोई मतलब नहीं है।
मैंने बहुत कम उम्र में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू कर दिया था। पहले 2010 में फिल्म गुजारिश में फिर 2012 में एक था टाइगर में। यहीं मैं सलमान सर से मिला था और उन्होंने मुझे वादा किया कि वह किसी फिल्म में मुझे कास्ट करेंगे क्योंकि उन्होंने मुझमें पोटैंशल देखा। उन्होंने मुझसे पूछा भी था कि क्या में ऐक्टर बनना चाहता हूं और मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है।’