21 जून को योगमय होगा छत्तीसगढ़, राज्यभर में दिग्गज नेता बनेंगे योग सत्रों के हिस्सा
रायपुर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियां पूरे देश की तरह छत्तीसगढ़ में भी ज़ोरों पर हैं। इस खास मौके पर राज्य के अलग-अलग ज़िला मुख्यालयों में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें प्रदेश के प्रमुख नेता हिस्सा लेंगे और लोगों को योग के लिए प्रेरित करेंगे।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, राज्यपाल रामेन डेका राजधानी रायपुर में योग करेंगे, वहीं मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जशपुर में लोगों के साथ योगाभ्यास करेंगे।
राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री भी इस दिन अलग-अलग जिलों में उपस्थित रहेंगे— विजय शर्मा कबीरधाम में और अरुण साव मुंगेली में योग कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इसके अलावा, केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू बिलासपुर में बतौर मुख्य अतिथि योग दिवस समारोह में शामिल होंगे।
सरकार की ओर से इन विशेष उपस्थितियों का उद्देश्य स्पष्ट है—जनमानस को योग के प्रति जागरूक करना और एक स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना।
देखिए सूची आपके जिले में कौन होंगे योग दिवस के मुख्य अतिथि

