
रायपुर/खरोरा। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के नजदीक स्थित खरोरा थाना क्षेत्र के बेलदारशिवनी गांव में एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतका 10वीं कक्षा की छात्रा थी और 26 जून की दोपहर से घर से लापता थी। 27 जून की सुबह ग्रामीणों को उसका शव गांव के पास खेत में पड़ा मिला, जिसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
गले और सिर पर हमले के निशान, चाकू बरामद
पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि लड़की की हत्या चाकू और पत्थर से हमला कर की गई है। घटनास्थल से हत्या में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद किया गया है। शव पर सिर और चेहरे पर गंभीर चोटों के निशान हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हमलावर ने बेरहमी से वार किया।
घर से निकली और फिर कभी वापस नहीं लौटी…
मृतका खरोरा के एक निजी स्कूल में पढ़ती थी और 26 जून की दोपहर करीब 1 बजे घर से निकली थी। उसके परिवार वालों ने उसे पहले आसपास तलाशा, फिर पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। अगले दिन सुबह गांव के ही खेत में उसका शव खून से सना मिला।
परिजनों और गांव वालों के अनुसार लड़की बेहद शांत स्वभाव की थी और किसी से ज़्यादा बातचीत नहीं करती थी।
परिवार में पसरा मातम, पूरे गांव में डर का माहौल
मृतका के पिता और बड़े भाई की इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें हैं, मां गृहिणी हैं और छोटा भाई 8वीं कक्षा में पढ़ाई करता है। परिवार बेटी के जाने से टूट चुका है और इलाके में डर और गुस्से का माहौल है।
आरोपी की तलाश जारी, पुलिस जुटी जांच में
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और फॉरेंसिक टीम, मोबाइल कॉल रिकॉर्ड, लोकेशन और CCTV फुटेज की मदद से जांच की जा रही है। फिलहाल आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस का मानना है कि हमलावर लड़की को जानता था, क्योंकि किसी बाहरी व्यक्ति के लिए खेत में उसे ले जाना आसान नहीं था।
सवाल खड़े कर रहा यह मामला
आखिर कौन था वो जिसने 16 साल की मासूम की जान ली?
क्या यह एक सुनियोजित साजिश थी या आपसी पहचान का खतरनाक मोड़?
क्या पुलिस जल्द आरोपी तक पहुंचेगी?
Fourth Eye News इस मामले की हर अपडेट आप तक पहुंचाएगा।
हमारी मांग है — दोषी को जल्द से जल्द गिरफ्त में लिया जाए और मासूम को न्याय दिलाया जाए।