रायपुर सड़क हादसा: रॉयल बस और हाइवा की टक्कर में तीन की मौत, छह घायल

रायपुर, 1 जुलाई 2025 — छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा अभनपुर थाना क्षेत्र के केंद्री गांव के पास हुआ, जब जगदलपुर से रायपुर आ रही रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस (क्रमांक CG 04 E 4060) की टक्कर एक तेज रफ्तार हाइवा वाहन से हो गई।
बस के परखच्चे उड़ गए, यात्री फंस गए
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस का सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। टक्कर के बाद बस सड़क किनारे जा गिरी और उसके पार्ट्स सड़क पर बिखर गए। इस दुर्घटना में बस में सवार तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं।
छह लोग गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती
घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पतालों में भेजा गया। इनमें से तीन घायलों का इलाज अभनपुर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है, जबकि अन्य तीन का उपचार सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है।
हादसे की वजह तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग
प्राथमिक जांच में सामने आया है कि यह दुर्घटना तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग के दौरान हुई। दोनों वाहनों की रफ्तार अधिक थी और आमने-सामने की टक्कर के कारण बड़ा नुकसान हुआ है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दो महीने पहले भी हुआ था बड़ा हादसा
इससे पहले रायपुर में दो महीने पहले एक और भीषण सड़क हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई थी और 14 घायल हुए थे। वह घटना तब हुई जब खरोरा के बाना गांव से लौट रहा एक ट्रक रायपुर की ओर आ रहे ट्रेलर से टकरा गया था। ट्रक में सवार लोग एक पारिवारिक कार्यक्रम से लौट रहे थे।