
रायपुर। लूडो… एक ऐसा खेल जिसे हम आमतौर पर परिवार और दोस्तों के साथ मनोरंजन के लिए खेलते हैं। लेकिन क्या हो अगर इसी लूडो गेम को कुछ लोग सट्टेबाजी का ज़रिया बना लें? छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऐसा ही कुछ सामने आया है, जहां मध्यप्रदेश से आए युवकों ने मोबाइल पर ‘श्याम लूडो किंग’ नाम से वॉट्सऐप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क खड़ा कर दिया था।
पुलिस ने जब सरकंडा थाना क्षेत्र की स्वर्णिम इरा कॉलोनी में छापा मारा, तो इस हाईटेक जुआघर का पर्दाफाश हुआ। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके पास से पांच मोबाइल, एक लैपटॉप और करीब 20 लाख रुपये के डिजिटल ट्रांजेक्शन के सबूत बरामद किए।
लूडो की चाल में सट्टे की चालाकी
गिरफ्तार आरोपी वॉट्सऐप ग्रुप पर ‘श्याम लूडो किंग’ नामक गेम के जरिए हार-जीत पर दांव लगवा रहे थे। इस ग्रुप में देशभर से सटोरियों को जोड़ा गया था और उन्हें कोड भेजकर ऑनलाइन लूडो के जरिए जुआ खिलाया जा रहा था। ऐसा तरीका पुलिस के लिए भी नया था, लेकिन लोकल इंटेलिजेंस और मुखबिर तंत्र के जरिए पुलिस ने सटीक सूचना जुटाकर कार्रवाई की।
MP से आए थे ‘ऑनलाइन खाईवाल’
मुख्य आरोपी राहुल छाबड़ा (25), जो शहडोल (म.प्र.) का रहने वाला है, एक सप्ताह पहले बिलासपुर आकर इस कॉलोनी में किराए पर मकान लेकर अपने साथियों सुमित चांदवानी (19), ओमप्रकाश नगवानी (20) और मोहित बर्मन (25) के साथ यह गोरखधंधा चला रहा था। ये चारों मिलकर तकनीकी रूप से सटोरियों को ‘ऑनलाइन प्लेटफॉर्म’ मुहैया करा रहे थे।
जुर्म की बिसात पर अब होगी सख्ती
सरकंडा थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए, उनके खिलाफ प्रतिबंधात्मक धाराओं में भी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का मानना है कि यह नेटवर्क और भी शहरों तक फैला हो सकता है और इस दिशा में जांच जारी है।