वन मंत्री की अध्यक्षता में वनोपज समिति की बैठक, कई अहम फैसले लिए गए

रायपुर। नवा रायपुर के मंत्री निवास कार्यालय में वन मंत्री केदार कश्यप की अध्यक्षता में वनोपज राजकीय व्यापार अंतरविभागीय समिति (IDC) की 307वीं बैठक आयोजित हुई। बैठक में लघु वनोपजों के व्यापार को बढ़ावा देने और वनांचल के लोगों की आय में बढ़ोतरी के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।
वन मंत्री ने कहा कि बैठक में लिए गए जनकल्याणकारी फैसलों से राज्य में लघु वनोपज व्यापार को मजबूती मिलेगी, लोगों की आमदनी बढ़ेगी और उनके जीवन स्तर में आर्थिक बदलाव आएगा। उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि इससे वनोपजों के निर्यात को प्रोत्साहन मिलेगा।
बैठक में 306वीं बैठक के निर्णयों की प्रगति की समीक्षा भी की गई। इसके अलावा वर्ष 2023-24 और 2024-25 के लिए भारत सरकार की न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) योजना के तहत 16 प्रमुख वनोपजों—जैसे महुआ फूल, तेंदूपत्ता (बीज रहित), गोंद, हर्रा, बहेरा, चिरौंजी, कोदो, कुल्थी, रागी, गिलोय, कुसुम बीज, बहेड़ा बीज आदि—की समर्थन मूल्य पर खरीदी के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।
बैठक में वर्ष 2024-25 और 2025 के लिए समर्थन मूल्य योजना के अंतर्गत वनोपजों की विक्रय दरें तय करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश और प्रस्तावों पर भी विचार किया गया।
बैठक में सचिव वन, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, राज्य लघु वनोपज संघ के प्रबंध संचालक, सलमा फारूकी समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।