छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

सूरजपुर जिले के लोगों को मिली बड़ी सौगात, भटगांव से अनरोखा पकनी तक बनेगी चौड़ी सड़क

रायपुर। सूरजपुर जिले में आने-जाने की राह अब और आसान होने वाली है। भटगांव से अनरोखा पकनी तक 7.80 किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और निर्माण के लिए राज्य सरकार ने 10.95 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। वित्त विभाग की हरी झंडी मिलने के बाद यह स्वीकृति जारी हुई है।

इस सड़क परियोजना से सिर्फ सफर आसान नहीं होगा, बल्कि कारोबार, पढ़ाई-लिखाई और सामाजिक कामकाज में भी रफ्तार आएगी। बरसात में कीचड़ और गड्ढों से परेशान लोग अब राहत महसूस करेंगे। खासतौर पर एंबुलेंस, स्कूल बस और इमरजेंसी सेवाओं के लिए यह सड़क बहुत मददगार साबित होगी।

क्षेत्र के लोगों की यह पुरानी मांग थी, जिसे महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने गंभीरता से उठाया और लगातार सरकार से चर्चा की। आखिरकार उनके प्रयासों से यह मंजूरी मिली। मंत्री राजवाड़े ने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अगुवाई में सरकार जनहित के कामों को प्राथमिकता दे रही है।

सड़क निर्माण की गुणवत्ता और समय-सीमा पर खास ध्यान रखा जाएगा। इस परियोजना को क्षेत्र के विकास का एक नया अध्याय माना जा रहा है, जो भविष्य में कई संभावनाओं के दरवाजे खोलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button