छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

महादेव ऐप मनी ट्रेल की गूंज दुर्ग तक: होटल कारोबारी विजय अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की बड़ी रेड, 70 लाख कैश बरामद

रायपुर। मनी लॉन्ड्रिंग के जाल में अब दुर्ग के चर्चित होटल व्यवसायी विजय अग्रवाल भी ईडी के निशाने पर आ गए हैं। मंगलवार सुबह करीब 6 बजे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की अलग-अलग टीमों ने दुर्ग और दिल्ली में उनके कई ठिकानों पर एकसाथ दबिश दी। दीपक नगर स्थित उनके निवास, होटल सागर, केशियर के घर और दिल्ली में बड़े भाई के ठिकाने पर छापेमारी की गई। कार्रवाई इतनी खामोशी और सटीकता से हुई कि किसी को कानों-कान खबर नहीं हुई, लेकिन जैसे ही बात फैली, व्यापारिक गलियारों में हड़कंप मच गया।

सूत्रों के मुताबिक, जांच के दौरान ईडी को विजय अग्रवाल के घर से 70 लाख रुपये नकद, कई मोबाइल और संदिग्ध दस्तावेज हाथ लगे हैं। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत की जा रही है, जिसमें महादेव सट्टा ऐप की काली कमाई के लेन-देन से अग्रवाल के कनेक्शन की जांच हो रही है।

जानकारी ये भी सामने आई है कि कुछ समय पहले जयपुर में सौरभ आहुजा की भव्य शादी के दौरान ईडी ने रेड डाली थी। उस वक्त सौरभ मौके से फरार हो गया था, लेकिन ईडी टीम ने वहां मौजूद मेहमानों से पूछताछ की। उसी दौरान विजय अग्रवाल का नाम जांच एजेंसी के रडार पर आया। शक जताया जा रहा है कि अग्रवाल काले धन के लेन-देन की इस चेन का अहम कड़ी हो सकता है।

ईडी की रेड देर शाम तक जारी रही और कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को खंगाला गया। अब निगाहें इस बात पर हैं कि पूछताछ में क्या नए खुलासे होंगे और महादेव सट्टा एप की काली कमाई का नेटवर्क किस दिशा में बढ़ा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button