किसानों को अब तक 5661 करोड़ का ब्याज मुक्त ऋण, 12.76 लाख को मिला लाभ

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ सीजन के दौरान किसानों को 5661 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण वितरित किया जा चुका है, जो तय लक्ष्य का 72 प्रतिशत है। इस योजना से अब तक 12 लाख 76 हजार किसान लाभान्वित हो चुके हैं। यह जानकारी अपेक्स बैंक की बोर्ड बैठक में दी गई।
बैठक की अध्यक्षता अपेक्स बैंक के अध्यक्ष केदार नाथ गुप्ता ने की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डेयरी, मत्स्य पालन और वनोपज प्रसंस्करण जैसी रोजगार आधारित योजनाओं को तेजी से लागू किया जाए, ताकि ग्रामीण इलाकों में रोजगार के नए अवसर बनें और किसानों की आमदनी बढ़े।
खाद की उपलब्धता पर चर्चा करते हुए कहा गया कि किसानों को डीएपी की बजाय एनपीके, यूरिया और सुपर फास्फेट जैसे वैकल्पिक उर्वरकों के उपयोग के लिए जागरूक किया जाए।
राज्य सरकार ने इस खरीफ सीजन के लिए 10.72 लाख मीट्रिक टन खाद वितरण का लक्ष्य रखा है। अब तक 7.15 लाख मीट्रिक टन खाद का भंडारण हो चुका है, जिनमें से 6.10 लाख मीट्रिक टन किसानों को वितरित किए जा चुके हैं। समितियों के गोदामों में अभी 1.05 लाख मीट्रिक टन खाद उपलब्ध है।
डिजिटल बैंकिंग सुविधाओं की बात करें तो सहकारी बैंकों में 262 एटीएम और सभी पैक्स सोसायटियों में 2058 माइक्रो एटीएम लगाए जा चुके हैं। इससे किसानों को अपने खातों से राशि निकालने में सुविधा मिल रही है।
बैठक में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक अजय थुटे, अपेक्स बैंक के प्रबंध संचालक के.एन. कांडे, संयुक्त पंजीयक उमेश तिवारी, उप पंजीयक युगल किशोर सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।