छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

संदीप शर्मा ने संभाली खाद्य आयोग की कमान, राशन व्यवस्था को पारदर्शी और गुणवत्तायुक्त बनाने का संकल्प

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य खाद्य आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप शर्मा ने शुक्रवार को दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

डॉ. रमन सिंह ने कहा कि संदीप शर्मा ने वर्षों तक किसानों और आमजन के हित में संघर्ष करते हुए एक जनसरोकार वाले नेता की छवि बनाई है। उन्होंने भरोसा जताया कि नई जिम्मेदारी के तहत राशन वितरण की गुणवत्ता और पारदर्शिता सुनिश्चित होगी। डॉ. सिंह ने कहा कि गरीबों और प्राथमिकता वाले परिवारों को गुणवत्तायुक्त राशन देना एक संवेदनशील जिम्मेदारी है, जिसे आयोग बेहतर ढंग से निभाएगा।

खाद्य मंत्री दयालदास बघेल ने कहा कि राज्य में 81 लाख से अधिक राशन कार्डधारक हैं और 13,930 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों के जरिए राशन का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब खाद्य आयोग की भूमिका और सक्रिय होगी और हितग्राही अपनी शिकायतें सीधे आयोग के माध्यम से दर्ज करा सकेंगे।

बघेल ने डॉ. रमन सिंह के मुख्यमंत्री काल को याद करते हुए कहा कि उन्हीं के समय छत्तीसगढ़ में खाद्यान्न सुरक्षा कानून लागू हुआ था, जिसने अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक भोजन पहुंचाने का रास्ता खोला। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान सरकार ने बजट में 6500 करोड़ रुपये का प्रावधान कर राशन प्रणाली को और सशक्त किया है।

अपने उद्बोधन में संदीप शर्मा ने कहा कि उन्हें जो जिम्मेदारी मिली है, उसे पूरी ईमानदारी और निष्ठा से निभाया जाएगा। उन्होंने कहा कि हर गरीब को साफ-सुथरा और गुणवत्तायुक्त राशन मिले, यह उनकी प्राथमिकता होगी।

इस मौके पर खाद्य सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले ने बताया कि पीडीएस प्रणाली के माध्यम से राज्य के करीब 2.73 करोड़ लोग लाभान्वित हो रहे हैं। आधार प्रमाणीकरण के जरिए वितरण प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी और सुदृढ़ किया गया है।

समारोह में कृषि मंत्री राम विचार नेताम, राजस्व मंत्री टंक राम वर्मा, विधायक धरमलाल कौशिक, मीनल चौबे, राजेश मूणत, मोतीलाल साहू समेत अनेक जनप्रतिनिधि और नागरिक उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button