छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

रायपुर पुलिस की सख्ती रंग लाई: वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, तीन बाइक बरामद

रायपुर। रायपुर में बढ़ती दोपहिया वाहन चोरी की घटनाओं पर नकेल कसने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर जिले भर के पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को खास दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं, ताकि वाहन चोरों की पहचान कर उन्हें सलाखों के पीछे भेजा जा सके।

इसी मुहिम के तहत एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट की एक विशेष टीम का गठन किया गया, जिसे लगातार पेट्रोलिंग, मुखबिर तंत्र और सूचना संकलन के जरिए वाहन चोरों की तलाश में लगाया गया।

पुलिस को एक बड़ी सफलता तब मिली जब जानकारी मिली कि थाना माना क्षेत्र में दो लोग दोपहिया वाहन के साथ ग्राहक की तलाश में घूम रहे हैं। इस पर एंटी क्राइम और साइबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बताए गए स्थान पर दबिश दी।

पुलिस ने मौके से दो संदिग्धों को पकड़ा, जिनमें एक युवक दिनेश पाल (निवासी अभनपुर) और दूसरा एक नाबालिग था। पूछताछ में जब इनसे वाहनों के कागजात मांगे गए, तो वे बार-बार बात को टालते रहे और पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। सख्ती से पूछे जाने पर आखिरकार आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ये बाइकें चोरी की थीं।

आरोपियों ने माना थाना क्षेत्र के ग्राम बनरसी में शराब दुकान के पास से एक बाइक चोरी करने की बात स्वीकार की, साथ ही दो और बाइकें भी अलग-अलग इलाकों से चोरी करना बताया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कुल तीन चोरी की दोपहिया वाहन जब्त की, जिनकी कुल कीमत करीब 1.20 लाख रुपये आंकी गई है।

जब्त की गई बाइक में से एक (सीजी 04 एमएन 6400) पहले से थाना माना में पंजीबद्ध अपराध (क्र. 235/25, धारा 303(2) बीएनएस) से जुड़ी पाई गई।

गिरफ्तार आरोपी:

दिनेश पाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी ग्राम तुता, थाना अभनपुर, रायपुर

एक नाबालिग, जो विधि के साथ संघर्षरत है

टीम में शामिल अधिकारी:

निरीक्षक यामन कुमार देवांगन (थाना प्रभारी, माना)

सउनि शंकर लाल ध्रुव (प्रभारी, एंटी क्राइम साइबर यूनिट)

प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आरक्षक राकेश सोनी, प्रवीण मौर्य, गौरीशंकर साहू

थाना माना से सउनि विमल सिंह

रायपुर पुलिस की इस त्वरित और निर्णायक कार्रवाई से यह साफ हो गया है कि वाहन चोरों के लिए अब शहर में कोई जगह नहीं। पुलिस की मुस्तैदी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि कानून के लंबे हाथ चोरों तक ज़रूर पहुँचते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button